नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कृषि उन्नति मेले का उद्घाटन किया। यह मेला राजधानी के पूसा कैंपस में आयोजित हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा है कि भारत का भाग्य गांव और किसानों का भाग्य बदले जाने के बाद ही संभव है। उन्होंने कहा कि दूसरी कृषि क्रांति की जरूरत है और ये क्रांति विज्ञान के सहारे लाई जा सकती है। उन्होनें कहा कि कई राज्य ऐसे हैं, जहां कृषि पर थोड़ा ध्यान देने से बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं।
उन्होंने 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' के सिंद्धांत का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस से पानी का सही इस्तेमाल होगा और किसानों को ज्यादा पैदावार मिलेगी। उन्होंने कहा, हम जिस भी योजना की बात करते हैं, विपक्षी कहते हैं कि यह हमारे समय का है।
पीएम मोदी ने कहा- पानी ईश्वर का हमें तोहफा है, हमें इस बर्बाद करने का हक नहीं है, इसलिए हमें 'पर ड्रॉप, मोर क्रॉप' पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय फूड प्रोसेसिंग से बढ़ेगी।
मेला 3 दिनों के लिए दिल्ली में आयोजित हो रहा है। इस मेले का मकसद नई कृषि तकनीक से संबंधित जानकारी किसानों को मुहैया करवाना है जिसकी मदद से किसान अपनी आमदनी को कुछ साल में दोगुना कर सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कृषि उन्नति मेले में सरकारी एवं निजी कंपनियां 600 स्टॉल लगा रही हैं। इसके लिए कृषि मंत्रालय की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
पूसा कैंपस में पीएम मोदी ने किया कृषि मेले का उद्घाटन, बोले- 'पर ड्रॉप, मोर क्रॉप' पर ध्यान दें
आपके विचार
पाठको की राय