रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे डोनॉल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के निशाने पर आ गए हैं. डोनॉल्ड ट्रंप ने बयान दिया था कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में अगर रिपब्लिकन उम्मीदवार नहीं चुना जाएगा तो उनके समर्थक दंगे कर सकते हैं. इस बयान की व्हाइट हाउस ने आलोचना की है.

व्हाइट हाउस ने कहा कि हिंसा को सही ठहराने के लिए कोई राजनीतिक तर्क नहीं दिया जा सकता है. व्हाइट हाउस ने इस बात को लेकर भी ट्रंप से असहमति जताई कि वह 'लोकप्रिय' उम्मीदवार हैं. इसके पीछे व्हाइट हाउस ने यह तर्क दिया कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की प्रबल दावेदार हिलेरी क्लिंटन को ट्रंप से ज्यादा मत मिले हैं और कई रिपब्लिकन नेताओं ने भी ट्रंप को वोट नहीं दिया है.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'हम सभी से हिंसा से दूर रहने की अपील करेंगे. ऐसा कोई राजनीतिक तर्क नहीं है, या नागरिकों के बीच कोई राजनीतिक विवाद नहीं है जो हिंसा को सही ठहरा सके. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं ट्रंप के लिए ‘लोकप्रिय’ शब्द का इस्तेमाल करूंगा. मुझे लगता है कि कई नेता, यहां तक कि उनकी खुद की पार्टी के नेता हैं जो कहेंगे कि वे उनके लिए मतदान नहीं करेंगे.