नई दिल्ली : आने वाले दिनों में ‘खूबसूरत’ फिल्म में नजर आने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि उनकी फैशन और स्टाइल से संबंधित छवि के चलते लोग उन्हें अभिनेत्री के तौर पर संजीदगी से नहीं लेते।
सोनम ने कहा, ‘लोग भूल जाते हैं कि मैं एक अभिनेत्री हूं, वे मुझे गंभीरता से नहीं लेते। मेरे कपड़े पहनने का स्टाइल और मेरा स्वच्छंद स्वभाव मेरे एक कलाकार के रूप से ज्यादा हावी हो जाता है। अब मैं दोनों को ही नहीं बदल सकती, यह मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं।’ वरिष्ठ अदाकार अनिल कपूर की बेटी सोनम अक्सर ही अपने स्पष्ट स्वभाव को लेकर सुखिर्यों में बनी रहती हैं। वह खुश हैं कि वे अन्य अभिनेताओं की तरह नहीं हैं। उन्हें अपने विचारों को आम लोगों के बीच रखने में किसी तरह की शर्म महसूस नहीं होती।
सोनम ने फिल्म जगत में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ (2008) से पदार्पण किया था। उनकी आने वाली फिल्म ‘खूबसूरत’ 1980 में आई रिषिकेश मुखर्जी की इसी नाम की फिल्म का रीमेक है। इसमें उनके विपरीत पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान नजर आएंगे।
लोग मुझे अभिनेत्री के तौर पर गंभीरता से नहीं लेते: सोनम
आपके विचार
पाठको की राय