मुंबई: रुपया अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज के कारोबार के दौरान 38 पैसे चढ़कर 66.84 पर पहुंच गया। घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी के बीच निर्यातकों और बैंकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली बढऩे से रुपए में उछाल दर्ज हुई।  
 
इसके अलावा फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर अपरिवर्तित रखने के मद्देनजर अन्य मुद्राओं के मुकाबले डालर में नरमी से रुपए को समर्थन मिला।  
 
रुपया कल 16 पैसे की बढ़त के साथ 67.22 पर बंद हुआ था। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 255.75 अंक या 1.03 प्रतिशत चढ़कर 24,938.23 पर चल रहा था।