लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में करीब एक साल का समय बचा है। लेकिन, प्रदेश में सत्ता में बैठी सपा के लिए अभी से ही खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गई है। एक सर्वे में यह बात सामने आई है। सर्वे के मुताबिक, प्रदेश की जनता अखिलेश यादव सरकार से खुश नहीं हैं और अगर आज की तारीख में चुनाव करवाएं जाएं तो मायावती के नेतृत्व में बसपा प्रदेश में सरकार बनाएगी।
एक न्यूज चैनल की तरफ से कराए गए सर्वे में कहा गया है कि अगर चुनाव आज की तारीख में कराए जाएं तो मायावती की बसपा 185 सीटों के साथ प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। हालांकि यह 403 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत से 17 सीट कम है। ऐसे में बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए मायावती की बसपा को गठबंधन की जरूरत होगी।
सर्वे: यूपी में बीएसपी सबसे आगे, बीजेपी को भी होगा फायदा
आपके विचार
पाठको की राय