नई दिल्ली : दिल्ली में विश्व सूफी फोरम का शुभारंभ होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस फोरम का शुभारंभ अपने करकमलों से करेंगे। शाम 4 बजे विज्ञान भवन में इस कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस आयोजन में 200 प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे। दरअसल 3 दिनों तक कार्यक्रम संचालित होगा।
कार्यक्रम के अंतिम दिन रामलीला मैदान में रैली का आयोजन भी किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर आतंकी हमले का अलर्ट भी कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस समारोह में आतंकवाद, कट्टरवाद और अन्य मसलों पर चर्चा की जाएगी।
विशेषज्ञों द्वारा इन सभी विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए जाऐंगे। हालांकि इस आयोजन का कुछ मुस्लिम संगठनों द्वारा विरोध किया जाएगा। यही नहीं आॅल इंडिया उलेमा और मशाइख बोर्ड द्वारा इस समारोह का आयोजन किया गया है। आयोजकों ने कहा कि इस समारोह की सभी तैयारियां की गई हैं।
मोदी करेंगे सूफी फोरम में भागीदारी, हमले की आशंका में सुरक्षा अलर्ट जारी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय