जबलपुर:कोतवाली थाना क्षेत्र में चाय पत्ती के थोक व्यापारी की बाइक की डिक्की से चोरों ने रुपए से भरा बैग चुरा लिया। बैग में हजारों रुपए रखे हुए थे।
पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन स्थित गोलछा अपार्टमेंट निवासी प्रकाश चंद्र सेठिया खुली चाय का थोक व्यापार करता है। बुधवार को व्यापार के 65 हजार रुपए उसने एक लाल रंग के बैग में रखकर बाइक की डिक्की में रखे थे। इसके बाद रात लगभग 8.15 बजे मुकादमगंज में उमंग चाय दुकान पहुंचा। दुकान के बाहर उसने बाइक खड़ी की और दुकान संचालक से बातचीत करने लगा। कुछ देर बाद वह बाइक लेकर कुछ दूर पर स्थित शुभम टी सेंटर पहुंचा। जहां उसने डिक्की खोलकर रुपए देखे तो गायब थे। उसके रुपए मुकादमगंज में किसी ने चुरा लिए।
कैमरों के फुटेज से की जा रही तलाश
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में कैमरे लगे हुए हैं। जिसके फुटेज निकालकर आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आशंका है कि क्षेत्र में रहने वाले शातिर व्यक्ति ने ही इस घटना को अंजाम दिया है।
व्यापारी की बाइक में रखा 65 हजार रुपए से भरा बैग चोरी
आपके विचार
पाठको की राय