ग्वालियर:स्टेशन बजरिया में ऑटो चालकों और पुलिस के बीच गुरुवार सुबह झड़प हो गई। इसके बाद आरपीएफ ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। ऑटो स्टैंड की जगह बदलने का चालक पिछले तीन दिनों से विरोध कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने भारतीय मजदूर संघ के नेता हरविंदर मिश्रा को भी गिरफ्तार कर‍ लिया। जिसके बाद ऑटो चालकों ने थाने में घुसकर उन्हें छुड़ाने की कोशिश की।

स्टेशन के बाहर ऑटो स्टैंड हटाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया है। चालकों का आरोप है कि वहां ऑटो खड़े करने की जगह बहुत कम है और वह टिकट विंडो से काफी दूर है। जिससे यात्रियों को ऑटो स्टैंड तक पहुंचने में काफी दिक्कत होगी। इसी बात का वे विरोध कर रहे हैं। गुरुवार सुबह पुराने ऑटो स्टैंड की जगह बनाए गए पार्किंग पर उन्होंने लोगों को वाहन पार्क करने से रोका, इस पर आरपीएफ से उनकी झड़प हो गई।