नई दिल्ली। भाजपा संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है। खास बात ये है कि इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अौर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अाडवाणी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में संसद में विपक्ष से निपटने को लेकर पार्टी की रणनीति तय की गई, पीएम सांसदों को कुछ अहम गाइडलाइंस भी दिए। सरकार राज्यसभा में जीएसटी बिल को पास कराना चाहती है। लेकिन कांग्रेस के तेवर देख इस पर संशय के बादल नजर आ रहे हैं।