नई दिल्ली: शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक नया ट्वीट किया है। इसमें माल्या ने दावा किया है कि बीते दिनों उन्होंने किसी मीडिया संस्थान को कोई इंटरव्यू नहीं दिया। माल्या ने ट्विटर पर लिखा कि वह खुद ऐसी खबरों को पढ़कर सदमे में हैं। वहीं दूसरी ओर, 'द संडे गार्जियन' अखबार ने दावा किया है कि इंटरव्यू सही था। अखबार ने कहा है कि वह अपनी स्टोरी पर कायम है और इंटरव्यू से जुड़े ई-मेल अपनी वेबसाइट पर साझा करने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले 'संडे गार्जियन' ने विजय माल्या का इंटरव्यू छापा था जिसमें बताया गया था कि यह एक ई-मेल इंटरव्यू है और माल्या भारत लौटना चाहते हैं लेकिन अभी हालात ठीक नहीं है। देश के 17 बैंकों से 9000 करोड़ का कर्ज लेकर भागने वाले विजय माल्या के नाम से छापे इस इंटरव्यू में कहा गया, 'मैं दिल से भारतीय हूं और मैं लौटना चाहता हूं लेकिन मुझे शक है कि वहां मुझे अपना पक्ष रखने के लिए उचित मौका दिया जाएगा। मुझे पहले ही बतौर अपराधी पेश किया जा चुका है, मुझे नहीं लगता कि लौटने के लिए यह सही वक्त होगा।
गौरतलब है कि गत रविवार को खबरें आई थी कि माल्या ने कहा कि मैं यूके में मीडिया का शिकार बन रहा हूं, यह दुखद है कि वह सही जगह नहीं ढूंढ पा रहे हैं। मैं मीडिया से बात नहीं करूंगा, इसलिए आप अपनी मेहनत बेकार नहीं करें।
विजय माल्या का नया ट्वीट, बोले- मैंने नहीं दिया किसी को कोई इंटरव्यू
आपके विचार
पाठको की राय