भोपाल। जुआ, सट्टा और मदिरा की अवैध बिक्री पर सख्ती से रोक लगायें। पुलिस इसके लिये अभियान चलाये। यह बात सोमवार को गृह मंत्री बाबू लाल गौर ने डी.जी.पी. और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए परामर्शदात्री समिति की बैठक में कही। बैठक में विधायक अजय सिंह ने जुआ, सट्टा और मदिरा के अवैध कारोबार पर रोक को आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिये जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि डॉयल-100 पर कॉल करने से पुलिस मौके पर पहुँचती है। बैठक में एसीएस गृह बी.पी. सिंह, डीजीपी सुरेन्द्र सिंह, प्रमुख सचिव गृह सीमा शर्मा मौजूद थीं।