ग्वालियर। हाईकोर्ट की युगल पीठ अब व्यापमं कांड के आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर अप्रैल माह में सुनवाई करेगी। कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए जांच की स्टेट्स रिपोर्ट भी मांगी है। व्यापमं कांड के 13 आरोपियों ने फिर से जमानत याचिकाएं दायर की हैं।
इनमें बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट से दुष्यंत तिवारी को जमानत मिल चुकी है। 3 फरवरी को जब हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का हवाला देते हुए याचिका खारिज की थी। सुप्रीम कोर्ट का वह आदेश सिर्फ 4 आरोपियों की जमानत पर लागू होता है। याचिकाकर्ताओं को जेल में बंद हुए लंबा समय बीत गया है।
इसलिए उनकी जमानत याचिका पर फिर से सुनवाई की जाए। सीबीआई के अधिवक्ता असिस्टेंट सॉलिसीटर जनरल विवेक खेड़कर ने बताया कि हाईकोर्ट ने भी 31 मार्च तक वक्त दिया है। अभी जांच चल रही है। कोर्ट ने सीबीआई से स्टेट्स रिपोर्ट के साथ जवाब मांगा है।
व्यापमं कांड के आरोपियों की जमानत पर अप्रैल में सुनवाई
आपके विचार
पाठको की राय