जबलपुर। कान्हा नेशनल पार्क के मोतीनाला बफर जोन में लगे चार ऑटोमेटिक ट्रेप कैमरे चोरी होने के बाद टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने जांच के दौरान एक राष्ट्रीय मानव के पास से कैमरे जब्त किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार आठ मार्च की रात कान्हा नेशनल पार्क के मोतीनाला बफर जोन में लगे चार ऑटोमेटिक ट्रेप कैमरे चोरी होने का मामला प्रकाश में आया था। जिसकी सूचना के बाद जबलपुर से टाइगर स्ट्राइक फोर्स के एसडीओ बीपी तिवारी ने फोर्स को स्नीफर डॉग के साथ रवाना किया। जिसने डॉग की मदद से राष्ट्रीय मानव पड़रू बैगा (45) के पास से चारों कैमरे जब्त किए। फोर्स ने पड़रू की तलाशी ली थी, जो अपनी पोटली में कैमरे रखे हुए था। फोर्स पड़रू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।