इंदौर। महिला दिवस के मौके पर वाॅट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना कुछ छात्रों को महंगा पड़ गया। एक छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आठ छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय एमजीएम के कुछ छात्रों और छात्राओं का वाॅट्सएप समूह है।
इस समूह में महिला दिवस के अवसर पर कुछ छात्राें ने कुछ ऐसे पोस्ट डाल दिए जो कुछ छात्राओं को नागवार गुजरे। उन्होंने अपनी नाराजगी भरी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद भी छात्रों ने ऐसे पोस्ट डालना जारी रखा।
इसके बाद एक छात्रा ने इस मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। इसके बाद अन्नपूर्णा पुलिस ने इस मामले में आठ छात्रों को गिरफ्तार लिया। इनसे पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार छात्रों में प्रशांत श्रीवास्तव, अंशुल मिश्रा, ऋषभ कुंभकार, पीयूष माखीजा, अनिरुद्ध मोदी, अरविंद पाटीदार, ध्रुव अग्रवाल और अनस कुरैशी शामिल है।
महिला दिवस पर वाॅट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट, 8 छात्र गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय