
ग्वालियर। निःसंतान महिला को जल्दी कोख भरने का आशीर्वाद देकर एक ढोंगी बाबा पूजा के नाम पर मंगलसूत्र, अंगूठी व 12 हजार रुपए ठग ले गया। घटना 2 मई 2015 को बाबा के ऑफिस सी स्काई प्लाजा रॉक्सी पुल के पास हुई । जब महिला को कुछ महीनों में बच्चा नहीं हुआ तो वह बाबा के ऑफिस पहुंची, लेकिन वहां ताले लगे हुए थे। महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने ढोंगी बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
माधवगंज स्थित सिद्घेश्वर मंदिर के पास निवासी एक 27 वर्षीय महिला को बच्चे पैदा नहीं हो रहे थे। महिला काफी समय से डॉक्टर से लेकर हकीम तक का इलाज ले चुकी थी। अप्रैल 2015 में महिला को किसी ने बताया कि रॉक्सी पुल के पास सी स्काई प्लाजा में बाबा गुरु हुसैन पासा का ऑफिस हैं। वहां बड़े से बड़े काम आसानी से हो जाते हैं। जिस पर महिला 2 मई को बाबा गुरु हुसैन से मिलने पहुंची। यहां बाबा ने उसे आश्वासन दिया कि वह जो पूजा करेंगे उससे उसके घर बेटे का जन्म होगा। जिस पर महिला उसकी बातों में आ गई।
बच्चे के लिए मांगी सुहाग की निशानी
यहां बाबा ने महिला को बताया कि पूजा में उसके सुहाग की निशानी और कुछ और खर्चे के बारे में जानकारी दी। महिला ने उसी दिन अपना सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी और 12 हजार रुपए उसे लाकर दे दिए। जिसके बाद बाबा गुरु हुसैन ने उसे 6 महिने में बच्चा गर्भ में आने की बात कहकर जाने को कहा।
बंद है ऑफिस बाबा फरार
6 महीने बाद भी जब महिला को गर्भ नहीं ठहरा तो महिला को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। महिला ने तत्काल पति को सारी बात बताई। जब वह अपने पति के साथ बाबा के ऑफिस पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ था और बाबा फरार था। महिला ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। जिस पर पुलिस ने बाबा गुरु हुसैन पासा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
एंट्री देकर होती थी बाबा से मुलाकात
महिला ने पुलिस को बताया कि पासा कोई चमत्कारी बाबा है इसका विश्वास दिलाने के लिए बाबा के आसपास कई धोखेबाज रहते थे। जिससे ग्राहक उनके भ्रम जाल में फंस जाए। पहले तो उनसे मिलने के लिए उनके रिशेप्शन पर 100 रुपए एन्ट्री के लगते थे। इसके बाद बाबा से मुलाकात होती थी। उनके आसपास जो लोग बैठे थे वह कोई न कोई काम होने की बात कहकर उनकी तारीफ कर रहे थे।