भोपाल। विधानसभा में गुरुवार को कार्रवाई के दौरान प्रदेश में हुए 'पंच भत्ता घोटाले' का मामला कांग्रेस के 12 विधायकों ने जोर-शोर से उठाया। इस दौरान उन्होंने नवदुनिया अपने हाथों में लेकर लहराए और सदन का ध्यान घोटाले पर आकर्षित किया। उधर इस मामले में मंत्री गोपाल भार्गव ने नोटशीट लिखी है और 15 दिनों के अंदर इसकी रिपोर्ट मांगी हैं।

गौरतलब है कि नईदुनिया/ नवदुनिया में प्रदेश में हुए 263 करोड़ रुपए के पंच भत्ता घोटाले की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद सरकार हरकत में आई और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने इसकी जांच के आदेश दिए।