नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल को सस्पेंड कर दिया है। अजमल के गेंदबाजी एक्शन को गलत पाए जाने के बाद आईसीसी ने यह फैसला लिया।आईसीसी ने जारी प्रेस रिलीज में बताया कि एक स्वतंत्र जांच में पाया गया कि पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल का बॉलिंग एक्शन गलत है। गेंदबाजी के दौरान सईद अजमल की कोहनी आईसीसी नियमों के अनुसार अधिकतम सीमा 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ती है। इसलिए आईसीसी ने अजमल पर इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने से प्रतिबंध लगाया है। आईसीसी ने ये भी कहा कि अगर अजमल गेंदबाजी में सुधार लाते हैं तो उन्हें फैसला के खिलाफ अपील का अधिकार है।

श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान अजमल के एक्शन पर सवाल खड़े किए गए थे। जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें गेंदबाज एक्शन जांचने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा था। जहां जांच में अजमल की गेंदबाजी के दौरान उनका हाथ 15 डिग्री से ज्यादा घूमता पाया गया।गौरतलब है कि अजमल फिलहाल आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज हैं। अजमल ने 35 टेस्ट मैच में 178 विकेट चटकाए हैं। जबकि वनडे में 111 मैच खेलने के बाद 183 विकेट हासिल किए हैं और 63 ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच में 85 विकेट लिए हैं।