ग्वालियर। ग्राम राई के ओला पीड़ित किसानों को मुख्यमंत्री ने ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ है। किसानों को 15 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से राहत दी जायेगी। साथ ही फसल बीमा की राशि भी दिलाई जायेगी।

सीएम के अनुसार जरूरतमंदों को रोजगार दिलाने के लिए तालाबों की मरम्मत कराई जाएगी। अति प्रभावित किसानों को एक रूपये प्रति किलो के हिसाब से राशन दिया जायेगा। प्रभावित किसान की कन्या के विवाह के विवाह के लिए सरकार 25 हज़ार की आर्थिक सहायता देगी। प्रभावित किसानों के कृषि ऋण एवं बिजली विल की बसूली स्थगित कर दी जाएगी। बिजली बिल का ब्याज सरकार भरेगी।

वहीं जिला प्रशासन द्वारा गठित दलों द्वारा युद्ध स्तर पर फसलों का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। कलेक्टर डॉ संजय गोयल ने बताया कि प्रारंभिक सर्वे के अनुसार गत 7 मार्च को हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से जिले के 87 गांवों के 7357 किसानों की 6754 हेक्टेयर रकबे की फसलों को नुकसान पहुंचा है।

शुरूआती सर्वेक्षण के मुताबिक प्रभावित गांवों में से 35 गांव की फसलों में 50 फीसद से अधिक , 13 गांव में 25 से 50 प्रतिशत और 39 गांवों की फसलों को 25 प्रतिशत से कम नुकसान हुआ है। प्रभावित गांवों में हर खेत की फसल के सर्वेक्षण का काम युद्धस्तर पर जारी हैं