इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज इंदौर में जापानी निवेशकों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिये अनुकूल वातावरण है। वे मध्यप्रदेश में आयें, निवेश करें, उनके लिये पीथमपुर में विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त औद्योगिक टाऊनशीप बनायी जाएगी। इसमें उन्हें उनकी संस्कृति और जरूरतों के मुताबिक उनकी भाषा में शिक्षा, स्वास्थ्य, जापानी रेस्टोरेंट, बाजार, मनोरंजन के साधन आदि मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री जापानी निवेशकों के साथ आयोजित जापानीस इंडस्ट्रीयल टाऊनशीप पीथमपुर इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन सेमीनार को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, मुख्य सचिव एंटोनी डिसा, जापान के भारत में राजदूत केनजी हीरामत्सु आदि विशेष रूप से मौजूद थे।
उन्होंने जापानी निवेशकों को आगामी अक्टूबर माह में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पार्टनर बनने का आग्रह भी किया। उन्होंने जापानी निवेशकों को आगामी अप्रैल-मई में आयोजित होने वाले सिंहस्थ में आने का न्यौता भी दिया।
पीथमपुर में जापानी निवेशकों के लिये बनेगी औद्योगिक टाउनशिप
आपके विचार
पाठको की राय