भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल के बारहवीं कक्षा के हिंदी के प्रश्नपत्र में जातिगत आरक्षण देश के लिए घातक विषय पर निबंध के सवाल को लेकर दूसरे दिन भी विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस पर सरकार ने विधानसभा में जवाब दिया कि मामले में पेपर सेटर वंदना व्यास को ब्लैक लिस्टेड करने के साथ समन्वयक संतोष स्वर्णकार को सस्पेंड कर दिया गया है।

बीजेपी ने पलटवार में राहुल गांधी पर देशद्रोही होने के आरोपों को लेकर कांग्रेस से जब सहमति या असहमति का सवाल किया तो हंगामा और बढ़ गया। कुछ कांग्रेस विधायक सदन के गर्भगृह तक में चले गए। जातिगत आरक्षण को लेकर आज फिर विधानसभा में सदन कार्रवाई को एकबार स्थगित किया गया। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन को बताया कि पेपर सेटर निजी स्कूल की टीचर वंदना व्यास को ब्लेक लिस्टेड कर दिया गया है और समन्वयक की जिम्मेदारी संभालने वाले संतोष स्वर्णकार को निलंबित कर दिया है।

कांग्रेस विधायक जातिगत आरक्षण के निबंध को लेकर दिए गए स्थगन प्रस्ताव की ग्राह्यता को लेकर अड़े रहे लेकिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा ने कहा कि सरकार का जवाब आ गया है। स्थगन प्रस्ताव की ग्राह्यता का मामला अभी विचाराधीन है। इसको लेकर कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि बीजेपी आरक्षण समाप्त करना चाहती है तो संसदीय कार्य मंत्री ने राहुल गांधी पर लगाए जा रहे देशद्रोह के आरोपों पर कांग्रेस विधायकों से सहमति या असहमति का सवाल कर दिया। इससे कांग्रेस विधायक भड़क गए।

उन्होंने कहा कि अफजल गुरू को किसने फांसी दी। बीजेपी आरक्षण समाप्त करना चाहती है और आरक्षण की विरोधी है। रामनिवास रावत और सुंदरलाल तिवारी गर्भगृह तक आ गए। तब विधानसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई को दस मिनिट के लिए स्थगित कर दिया।