काबुल: आईएसआईएस के हथियार डालने वाले लड़ाकों ने कहा है कि पाकिस्तान की सेना ने इस आतंकी संगठन के आतंकवादियों को हथियार और प्रशिक्षण मुहैया कराया और साथ ही, उन्हें निर्देश दिया गया था कि वे ‘काफिर’ अफगान बलों को मार गिराए। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान में आईएसआईएस लड़ाकों को हल्के और भारी हथियार मुहैया किए।

टोलो न्यूज ने कल हथियार डालने और शांति वार्ता में शामिल होने वाले एक पूर्व आईएसआईएस लड़ाके जैतून के हवाले से बताया, ‘पाकिस्तानी सेना ने हमें हथियार दिए और कहा करते थे कि अफगान बल काफिर हैं और उन्हें मार डालो । उसके साथी लड़ाके अरबीस्तान ने बताया, ‘मुझे नाजियन जिला (नांगरहार में) लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हम पंजाबियों और पाकिस्तानियों को रिपोर्ट किया करते थे तथा वे अफगान सरकार से लड़ने के लिए हमें प्रोत्साहित करते थे।’ लड़ाकों का 10 सदस्यीय समूह शांति प्रक्रिया में शामिल हुआ है।