बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की सजा के 5 साल पूरे हो चुके हैं. एक तरफ जहां संजय जेल से बाहर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ तमाम फैन्स उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं. साथ ही संजय की बेटी त्रिशला भी बेहद एक्साइटेड हैं. इंटरनेट के जरिए उन्होंने संजय की कई फोटो शेयर की हैं और उन्हें बधाई भी दी है.
संजय की पहली वाइफ ऋचा (त्रिशला की मां) के गुजर जाने के बाद से त्रिशला न्यूयॉर्क में अपने नाना-नानी के साथ रहती हैं. लेकिन संजय की रिहाई को लेकर वो बहुत खुश हैं. अपनी खुशी उन्होंने इंस्टाग्राम पर संजय दत्त का एक वीडियो अपलोड करते हुए जाहिर की. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'मुंबई में रात के 12 बज चुके हैं. इसका मतलब है कि 24 घंटे के अंदर मेरा शेर पिंजरे से बाहर होगा और जंगल में वापसी करेगा.'
गौरतलब है कि संजय 450 रुपये लेकर जेल से बाहर आएंगे, जो जेल में काम करने पर उनका मेहनताना होगी. अपनी सजा के दौरान संजय ने जेल में फर्नीचर बनाकर 38,000 रुपये कमाए थे. लेकिन वो कमाई उनकी रोजमर्रा की जरुरतों पर खर्च हो गई. 5 साल के कारावास के दौरान संजय 256 दिन पैरोल पर जेल से बाहर भी रहे. फिल्मी करियर की अगर बात की जाए, तो आखिरी बार संजय फिल्म 'पीके' में भैरो सिंह के रोल में नजर आए थे.
त्रिशला ने सोशल मीडिया पर अपने साथ अपने पिता संजय दत्त की फोटो के अलावा अपने माता-पिता (संजय-ऋचा) की फोटो भी शेयर की है. इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री से पिता संजय के साथ शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ की फोटो शेयर करते हुए त्रिशला ने लिखा है, 'गुड ओल्ड डेज'.
संजय दत्त की रिहाई की खुशी में बेटी त्रिशला ने शेयर किया ये वीडियो
आपके विचार
पाठको की राय