मुंबई: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 321 अंक गिरकर 23,088 पर और निफ्टी 91 अंक गिरकर 7018 पर बंद हुआ।
इससे पूर्व बंबई शेयर बाजार का सूचकांक लगातार दूसरे दिन गिरावट बरकरार रखते हुए आज के शुरुआती कारोबार में करीब 142 अंक और टूटा था। ऐसा विदेशी कोषों द्वारा सतत निकासी बरकरार रखने और एशियाई बाजारों में नरमी के बीच खुदरा निवेशकों की ओर से बिकवाली बढ़ने के मद्देनजर हुआ। वायदा खंड की समाप्ति और कल रेल बजट से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।
सेंसेक्स पिछले सत्र में 379 अंक गिरा था, जो आज 141.89 अंक या 0.60 प्रतिशत टूटकर 23,268.29 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 7,100 के स्तर से नीचे आ गया। सूचकांक 47.10 अंक या 0.66 प्रतिशत गिरकर 7,062.45 पर चल रहा था। धातु, बैंक और सार्वजनिक उपक्रमों के शेयरों में 1.93 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज हुई।
कारोबारियों ने कहा कि एशियाई बाजारों में नरमी के बीच विदेशी निवेशकों द्वारा पूंजी निकासी से बाजार का रुख प्रभावित हुआ।
एशियाई बाजारों में नरमी से सेंसेक्स 300 अंक से अधिक टूटा
आपके विचार
पाठको की राय