ग्वालियर। जनपद पंचायत करेरा के सस्पेंड सीईओ शिवकुमार श्रीवास्तव के घर लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार सुबह छापामार कार्रवाई की। महाराजपुरा बीएसएफ कॉलोनी स्थित मकान पर हुई कार्रवाई में लोकायुक्त पुलिस को करोड़ों की संपत्ति के कागजात और नकदी-जेवरात मिले हैं। सस्पेंड सीईओ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत मिली थी। छापे के दौरान श्रीवास्वत अपने घर में नहीं थे, वहां मौजूद पत्नी और बच्चों ने बताया कि वे दतिया गए हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक करेरा जनपद में हुए शौचायल घोटाले में सीईओ शिवकुमार श्रीवास्तव को दिनारा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद इन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। लोकायुक्त पुलिस को इनके घर से अचल संपत्ति के कागजात मिले है।
इसी के साथ 3 लाख 22 हजार रुपए कैश, 60 बीघा जमीन के कागज, 15 पासबुक, ओरिएंटल बैंक में दो लॉकर सहित एक कार मिली हैं। लोकायुक्त पुलिस बैंक खातों में जमा राशि की जांच कर रही है। इसके साथ ही लॉकर को गुरुवार को खोला जाएगा।
क्या-क्या मिला घर से
- भोपाल में 2 फ्लैट और एक डुप्लेक्स
- ग्वालियर में एक मकान चार प्लाट, एक दुकान
- भिंड में 60 बीघा जमीन
- बैंक की 15 पासबुक और दो लॉकर
- एक कार
जनपद पंचायत के सस्पेंड सीईओ के घर मिली करोड़ों की संपत्ति
आपके विचार
पाठको की राय