जबलपुर। सोमवार को मझौली, गौर और गढ़ा थाना क्षेत्रों में तीन युवकों की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। मझौली के कटाव पिकनिक स्पॉट पर एक युवक को बिजली के तारों से बांधने के बाद सिर में घातक हथियारों से पीटकर मारा गया। जबकि गौर क्षेत्र में एक युवक के सिर में चोटें पहुंचाने के बाद नहर में फेंक दिया गया।
इसी तरह गढ़ा थाना क्षेत्र के मदनमहल इलाके में एक मजदूर की सड़क किनारे लाश मिली, जिसके सिर और चेहरे में गंभीर चोटों के निशान पाए गए। तीनों मामलों में पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम किया है पीएम रिपोर्ट आने पर हत्या के प्रकरण दर्ज किए जाएगे। एक के बाद एक तीन लगातार अंधी हत्या की वारदातें होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
बिजली के तार से बंधे थे हाथ-पैर
एसडीओपी सिहोरा डीएल तिवारी ने बताया कि सोमवार की सुबह 9 बजे कटाव ग्राम रानीताल निवासी जितेन्द्र झारिया ने सूचना दी थी कि सुनील झारिया के घर के सामने एक युवक की लाश पड़ी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस को एक युवक मृत हालत में पड़ा मिला जिसके हाथ-पैर बिजली के तारों से बंधे हुए थे, सिर में घातक चोटों के निशान भी थे। एसडीओपी तिवारी के अनुसार मृतक की पहचान घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर ग्राम कुसमी थाना जबेरा जिला दमोह निवासी अरविंद बाल्मीक (40 वर्ष) के रूप में हुई।
शराब पीकर किया था हंगामा
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार मृतक अरविंद बाल्मीक अक्सर कटाव के पास आता-जाता रहता था। जिसके कारण उसे लोग पहचानते थे। रविवार की रात भी अरविंद के साथ चार-पांच युवक कटाव पहुंचे थे, सभी ने शराब पी लेकिन बाद में अरविंद ने नशे की हालत में गांव की दो महिलाओं से अभद्रता शुरू कर दी थी। जिसके कारण ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना दी थी। सूत्रों का कहना है कि डायल 100 के कर्मचारियों ने अरविंद के साथ मारपीट भी की थी, लिहाजा इस मामले में एफआरवी कर्मियों पर भी संदेह किया जा रहा है।
एक युवक हिरासत में
सूत्रों के अनुसार पुलिस इस मामले में गांव के सचिन बर्मन नामक एक युवक को हिरासत में लिया गया है। जिस पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है। इसके अलावा कुछ और संदेही हैं जिनकी तलाश चल रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
हत्या के बाद कैनाल में फेंकी लाश
गौर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम हिनौतिया स्थित कैनाल में सोमवार की सुबह एक युवक की लाश उतराने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। गौर चौकी प्रभारी समीर खान के अनुसार मृतक नीला जींस, नीली टी शर्ट पहने हुए थे, जिसके सिर व पीठ में चोटों के निशान मिले हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक को बेरहमी से पीटने के बाद उसकी हत्या कर दी गई होगी और बाद में लाश कैनाल में फेंकी गई है। एसआई खान के अनुसार चोटों को देखकर हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविकता का पता चलेगा। फिलहाल मृतक की शिनाख्ती के प्रयास चल रहे हैं।
धर्मकांटे के पास मिली मजदूर की लाश
एक अन्य मामला गढ़ा थाना क्षेत्र में हुआ। जिसमें आमनपुर निवासी प्रदीप दाहिया (50 वर्ष) की लाश धर्मकांटा के सामने पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक के रिश्तेदार मुकेश दाहिया ने बताया कि प्रदीप मजदूरी करता था, जो सोमवार की सुबह 8 बजे घर से मजदूरी के पैसे लेने निकला था। लेकिन कुछ देर बाद लोगों ने उसे जानकारी दी कि प्रदीप की लाश धर्मकांटा के पास पड़ी हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक प्रदीप के सिर और चेहरे में चोटों के निशान हैं, लिहाजा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
जबलपुर में युवक को बिजली के तार से बांधा और पीटकर कर दी हत्या
आपके विचार
पाठको की राय