कोलकाता : अपने संन्यास को लेकर चल रही अटकलबाजियों से परेशान भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को कहा कि प्रत्येक मंच पर उनसे इस तरह के सवाल किये जाने से उनका ‘काफी वक्त’ तक खेलना जारी रखने की योजना नहीं बदलेगी।

धोनी ने एशिया कप टी20 के लिये टीम के बांग्लादेश रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, ‘यदि मैंने कोई बात एक महीने या 15 दिन पहले कही तो अब जवाब नहीं बदलेगा। यह मायने नहीं रखता कि मैं कहां बोल रहा हूं। जवाब तब भी एक जैसा ही होगा। यह उसी तरह से सरल है जैसे कोई पूछे कि तुम्हारा नाम क्या है और मैं कहूंगा महेंद्र सिंह धोनी। यह काफी वक्त तक एक जैसा ही रहेगा जब तक आप मुझे नया प्रारूप नहीं देते हो।’

धोनी ने शुक्रवार को साफ किया था कि वह फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा नहीं कह रहे हैं। चौतीस वर्षीय धोनी ने दिसंबर 2014 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। संन्यास को लेकर पूछे जा रहे लगातार सवालों से परेशान धोनी ने कहा, ‘सवाल होंगे, आप मुझे पत्र या प्रार्थना भेजो। यदि आप स्वतंत्र हो तो फिर सभी तरह के सवाल करना सही नहीं है। हर किसी को इस बात का आकलन करना चाहिए कि क्या करना चाहिए और ऐसा क्यों करना चाहिए। क्योंकि यदि किसी को सवाल पूछने का मंच मिला हुआ तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप वही सवाल दोहराते रहो। आज की दुनिया में सब कुछ मीडिया कवर कर रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘कुछ भी होता है तो भारत में सवाल उठा दिये जाते हैं। यदि हम विश्व टी20 को आसानी से जीत लेते हैं तो पूछा जाता है कि क्या हमने बहुत जल्दी चरम हासिल कर लिया है। यदि हम फाइनल में हार जाते हैं तो फिर पूछा जाएगा कि क्या हम फाइनल का दबाव झेलने में सक्षम हैं।’