नरेंद्र मोदी की सरकार ने आम बजट से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का मन बना लिया है. बताया जाता है कि सरकार केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में छह फीसदी की वृद्धि कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह दर 119 से बढ़कर 125 फीसदी हो जाएगी. सरकार के इस फैसले का लाभ 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनधारकों को मिलेगा. महंगाई भत्ते की यह दर एक जनवरी 2016 से प्रभावी होगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जनवरी से दिसंबर 2015 तक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 6.73 फीसदी रहा था. इसलिए सरकार ने महंगाई भत्ते में छह फीसदी वृद्धि कर इसे 125 फीसदी करने का निर्णय कर रही है. हालांकि, केंद्रीय कर्मचारियों के परिसंघ के अध्यक्ष केकेएन कुट्टी इसे वृद्धि से सहमत नहीं हैं. उनके मुताबिक लगातार बढ़ती महंगाई में जीवन यापन कठिन हो गया है. इन परिस्थितियों में वास्तविक मुद्रास्फीती दर 220-240 फीसदी के करीब होनी चाहिए, लेकिन सरकार इसे बस 125 पर सीमित कर रही है.
साल में दो बार वृद्धि
बता दें कि केंद्र सरकार औद्योगिक कर्मचारियों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति से एक साल के औसत के आधार पर डीए में साल में दो बार वृद्धि करती है. पूर्व में बीते सितंबर में डीए में छह फीसदी की वृद्धि की गई थी, जिसे बढ़ाकर 113 फीसदी से 116 फीसदी किया गया था. यह जुलाई 2015 से प्रभावी हुआ था. उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकारें भी डीए में वृद्धि कर अपने कर्मचारियों को इसका लाभ दे सकती हैं.
केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार देगी तोहफा, DA में छह फीसदी की बढ़ोतरी की तैयारी
आपके विचार
पाठको की राय