रायपुर. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी पर शनिवार की देर रात अटैक हुआ. राजधानी से 284 किमी दूर सोनी पर बाइक से आए लड़कों ने केमिकल फेंका. घटना रात करीब 10.45 बजे की है. सोनी एक प्रोग्राम में हिस्सा लेकर गीदम जा रही थीं. एसिड अटैक की थी अफवाह...

हमलावरों ने सोनी के चेहरे पर केमिकल पोत दिया. कुछ ही पलों में सोनी सोरी पर एसिड अटैक किए जाने की खबर फैल गई. सोनी को करीब रात 11.30 बजे गीदम अस्पताल पहुंचाया गया.

चेहरे पर जलन होने की शिकायत वहां से उन्हें जगदलपुर मेकाज रेफर किया गया.

गीदम के अस्पताल के सीएमएचओ डॉ. एआर गोटा और डॉ. वीरेंद्र ठाकुर के मुताबिक सोनी के चेहरे पर ग्रीस या वैसा ही कुछ लगाया गया.

चेहरे पर किसी तरह का कोई घाव नहीं है. बेहतर इलाज और जांच के लिए उन्हें जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट

नेता सोनी सोरी पर हुए हमले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, हमें दुख है, यह हर तरफ क्या हो रहा है? हम उनके जल्द ठीक हाेने की उम्मीद करते हैं. छत्तीसगढ़ सरकार को जल्द-से-जल्द दोषियों को पकड़ना चाहिए.