मुंबई: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और अभिनेता सूरज पंचोली अभिनीत गीत 'जीएफ बीएफ' का पहला टीजर मंगलवार को जारी किया गया। उसके बाद इसका गाना भी जारी कर दिया गया।
ऋतिक रोशन और सोनम कपूर की 'धीरे धीरे से' के बाद, गीत 'जीएफ बीएफ' की कोरियोग्राफी भी रेमो डिसूजा ने की है और यह टी-सीरीज द्वारा निर्मित है। जैकलिन केवल इस गीत में ही नहीं दिखाई दे रहीं, बल्कि उन्होंने इस गीत के साथ गायिकी के क्षेत्र में भी कदम रखा है।
यह गीत गुरिंदर सीगल ने भी गाया है। इस गीत में एक लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो पहली बार में एक लड़की से प्यार करने लगता है और उसे आकर्षित करने की कोशिश करता है। गाने के वीडियो में दोनों कलाकारों का नृत्य कौशल दिखाया गया है।
'जीएफ बीएफ' का वीडियो सॉन्ग रिलीज, जैकलिन और सूरज की दिखी धमाकेदार केमिस्ट्री
आपके विचार
पाठको की राय