बंबई शेयर बाजार का सूचकांक चौतरफा लिवाली के समर्थन से गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त जारी रखते हुए 267.35 अंक सुधर कर सप्ताह के उच्चतम स्तर 23,649.22 पर पहुंच गया.

वैश्विक बाजार में मजबूती के रुझान के बीच सूचना प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों सहित करीब करीब हर क्षेत्र के शेयरों में सुधार दिखा. कच्चे तेल में मजबूती के बीच अमेरिकी और एशियाई बाजारों में तेजी दिखी. कच्चे तेल में तेजी से बाजार में बहु-प्रतीक्षित भरोसा पैदा जगा है. यह तेजी कच्चे तेल के प्रमुख उत्पादक ईरान द्वारा सउदी अरब और रूस के बीच उत्पादन को मौजूदा स्तर से ऊपर जाने से रोकने के फैसले पर सहमत होने के बीच दिखी है.

बेंट्र क्रूड यूरोपीय बाजार में 35 डालर प्रति बैरल पर चल रहा था. सेंसेक्स कारोबार के दौरान 23,735.35 से 23,448.21 के बीच घट बढ कर आखिर में 267.35 अंक या 1.14 प्रतिशत चढ़कर 23,649.22 पर बंद हुआ. सूचकांक कल 189.90 अंक लाभ में था.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का एनएसई-निफ्टी 7,200 के महत्वपूर्ण स्तर को कारोबार के दौरान 7,215.10 तक पहुंच गया था. यह अंत में 83.30 अंक या 1.17 प्रतिशत चढ़कर 7,191.75 पर बंद हुआ.