जबलपुर। सागर से गांजा लेकर आ रहे दो आरोपियों को शनिवार शाम हनुमानताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से लाखों रुपए का गांजा जब्त किया है। इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को चार कीमत का 36 किलो गांजा तीन आरोपियों से जब्त किया था। यह गांजा भी सागर से लाया जा रहा था।

एएसपी शहर पश्चिम विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार की शाम सूचना मिली कि सागर सदर बाजार झुग्गी निवासी नसीम पठान (22 वर्ष) और और मकरोनिया निवासी पूरन लाल विश्वकर्मा (38 वर्ष) कब्रिस्तान के अंदर मैदान पहाड़ी में गांजा लेकर तस्करी करने घूम रहे हैं। सूचना पर सीएसपी गोहलपुर डॉ. इंद्रजीत बाकलवार और टीआई हनुमानताल डीपी सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देश दिए। टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 38 किलो गांजा जब्त किया गया। जिसका बाजार मूल्य सवा 4 लाख रुपए है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।