इंदौर। प्रेम के इजहार वाले दिन वेलेंटाइन डे पर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। शहर के द्वारकापुरी इलाके में नारायण ने चरित्र की शंका में धारदार हथियार से अपनी पत्नी अनिता को मौत के घाट उतार दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही द्वारकापुरी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने अनिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुछ देर बाद पति जिला अस्पताल पहुंचा और खुद के गले में चाकू मार लिया।
जानकारी के मुताबिक नारायण को अनिता के ऊपर चरित्र को लेकर संदेह था। इसी बात पर विवाद के बाद उसने सात मिनट के अंदर ही उसकी जान ले ली।
वेलेंटाइन डे पर पति ने कर दी पत्नी की हत्या, खुद के गले में मारा चाकू
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय