भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में आज 75 साल की उम्र पूरी कर चुके आठ अधिकारियों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाले अधिकारियों में पीपी केकरे, वीसी डेविड, वीएल सिंह, ओसी शर्मा, आईडी श्रीवास्तव, एसएस बरवड़े, आरसी सिसौदिया और वीके देवउस्कर शामिल हैं।

कार्यक्रम में डीजीपी सुरेंद्र सिंह ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों को आश्वास्त किया कि मध्यप्रदेश पुलिस पत्रिका का प्रकाशन फिर से शुरू किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कल्याण निधि से एसोसिएशन को एक लाख रुपए का चेक भी दिया। सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन देश की एकमात्र संस्था है जो 75 साल पूरे करने वाले अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सम्मानित करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य एचएम जोशी ने की। प्रारंभ में अतिथियों का स्वाग्त एसोसिएशन के अध्यक्ष जीपी दुबे ने किया।