ग्वालियर। लाला के बाजार में खेल-खेल में 12 साल के बालक कार्तिक लाडकानी ने बिजली के तारों में सरिया मार दिया। इससे बच्चा करंट से झुलस गया। उसे झुलसी हालत में इलाज के लिए कमलाराजा चिकित्सालय के आईसीयू में दाखिल कराया गया है।
लाला का बाजार निवासी नरेश लाडकानी ने बताया कि शाम 4 बजे के लगभग उनका बेटा कार्तिक लाडकानी खेलते-खेलते दूसरी मंजिल पर पहुंच गया। घर में मौजूद मां को उसके छत पर जाने का पता ही नहीं चला। नासमझी में उसने बालकनी में पहले से पड़ा सरिया पास से गुजर रहे बिजली के तारों में मार दिया। इससे करंट लगने से बच्चा झुलस गया।
बच्चे की चीख से पता चला
कार्तिक के दर्द से चीखने से उसकी मां व आसपास के लोग छत पर दौड़े। करंट से बच्चे का पेट, हाथ व पैर झुलसे हुए थे। परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उसे केआरएच में दाखिल कराया। फिलहाल चिकित्सकों ने बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई है।
छत पर जाने का रास्ता नही है
नरेश लाडकानी ने बताया कि दूसरी मंजिल की छत पर जाने का कोई रास्ता नहीं है। न जाने कैसे कार्तिक वहां पहुंच गया।
खेल-ख़ेल में बच्चे ने बिजली के तार में सरिया मारा, झुलसा
आपके विचार
पाठको की राय