अमेरिका में एरीजोना शहर के एक हाई स्कूल में चली गोलीबारी घटना में दो छात्राओं की मौत हो गई है।

सीएनएन ने पुलिस के हवाले से बताया कि घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिये खोज अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि मामले में अभी तक किसी कि गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने कहा कि छात्राओं की कक्षा शुरु से होने से कुछ समय पहले गोलीबारी की घटना घटी।
 
पुलिस ने बताया कि दोनों छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। यह पूछे जाने पर कि क्या छात्राओं ने खुद ही गोली मारी थी, उन्होंने कहा कि इस समय कुछ भी बताना मुश्किल है।

उन्होंने कहा,‘‘घटनास्थल के पास से अभी तक हमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है फिर भी हम मामले की हर एंगल से जांच कर रहे है।’’

पुलिस ने कहा कि अभी तक कि जांच में यह पता चला है कि जिस समय गोलीबारी की घटना घटी उस समय वहां कोई भी स्टूडेंटस मौजूद नहीं था। घटना के बाद पुलिस ने स्कूल कुछ समय के लिये बंद कर दिया है और मृतक छात्राओं की परिजनों से भी पूछताछ शुरु कर दी है।