नयी दिल्ली : भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने एक प्रमुख हिंदी दैनिक को 9 पन्ने का कानूनी नोटिस भेजा है. डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट को अगर माने तो धौनी हिंदी दैनिक के खिलाफ 100 करोड़ रूपये की मानहानि का दावा ठोकने पर विचार कर रहे हैं.
* क्या है मामला
कुछ दिनों पहले हिंदी दैनिक में धौनी को लेकर खबर छपी थी कि 2014 में भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया टेस्ट मैच फिक्स था. अखबार ने क्रिकेट अधिकारी सुनिल देव के हवाले से खबर छापी थी. लेकिन मीडिया में जो खबरें आ रही हैं उसके अनुसार सुनिल देव ने भी इस खबर से इनकार कर दिया है और अखबार के स्टिंग ऑपरेशन को भी फर्जी बताया.
* क्या है धौनी के नोटिस में
मीडिया में जो खबरें चल रही हैं उसके अनुसार धौनी के द्वारा भेजे गये नोटिस में कहा गया है कि क्रिकेट अधिकारी सुनिल देव का दावा गलत है. इससे धौनी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गयी है. इस खबर से धौनी की मानहानि हुई है और इसलिए अखबार के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का दावा ठोकने पर विचार किया जा रहा है.
धौनी ने हिंदी दैनिक को भेजा कानूनी नोटिस, ठोकेंगे 100 करोड़ का दावा !
आपके विचार
पाठको की राय