आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रोमांस के चर्चे पहले से ही लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं और इसी मौके पर इन स्टार्स के फैन्स के रोमांच को दोगुना कर रहा है फिल्म 'कपूर एंड सन्स' का मजेदार ट्रेलर. हाल ही में आलिया भट्ट, सिद्धार्थ कपूर और फवाद खान स्टारर फिल्म 'कपूर एंड सन्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
फिल्म ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर छाए इस फिल्म के ट्रेलर में कपूर फैमिली की नोक झोंक के बीच बनते बिगड़ते रिश्तों को बयां किया गया है. एक ऐसा परिवार जिसमें दो बेटे हैं और दोनों एक ही लड़की को चाहते हैं. परिवार में पति पत्नी के झगड़ों के बीच बुजुर्ग दादा बने ऋषि कपूर की फोटो खिंचवाने का शौक और फिर फैमिली के टूट जाने का शॉक कुछ ऐसे ही फैमिली ड्रामें को बयां करता है 'कपूर एंड सन्स' का ट्रेलर.
ट्रेलर में जहां आलिया अपनी क्यूट स्माइल से कपूर सन्स को रिझाती नजर आ रही हैं वहीं फवाद खान का इस फिल्म में कुछ अलग और गुस्सैल अंदाज में दिख रहे हैं. सिद्धार्थ, रतना पाठक और रजत कपूर भी इस फैमिली ड्रामा में शानदार नजर आ रहे हैं.
शकुन बतरा के निर्देशन में बनी फिल्म 'कपूर एंड सन्स' 18 मार्च को रिलीज होगी.
आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'कपूर एंड सन्स' का ट्रेलर रिलीज
आपके विचार
पाठको की राय