देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 262.08 अंकों की गिरावट के साथ 23,758.90 पर और निफ्टी 82.50 अंकों की गिरावट के साथ 7,215.70 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 82.66 अंकों की गिरावट के साथ 23,938.32 पर खुला और 262.08 अंकों या 1.09 फीसदी गिरावट के साथ 23,758.90 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 23,938.32 के ऊपरी और 23,636.72 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,264.30 पर खुला और 82.50 अंकों या 1.13 फीसदी गिरावट के साथ 7,215.70 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,271.85 के ऊपरी और 7,177.75 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही . मिडकैप 95.99 अंकों की गिरावट के साथ 10,018.12 पर और स्मॉलकैप 147.98 अंकों की गिरावट के साथ 10,277.71 पर बंद हुआ.

बीएसई के 19 में से एक सेक्टर ऊर्जा (0.02 फीसदी) में तेजी रही.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (3.46 फीसदी), वित्त (2.16 फीसदी), बैंकिंग (2.04 फीसदी), औद्योगिक (1.92 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (1.55 फीसदी).