लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एजीएम प्रदीप कुमार चौधरी के साकेत नगर स्थित घर पर छापा मारा। छापे में उनके घर से कृषि भूमि, प्लॉट, फ्लैट, दुकान और मकान के दस्तावेज जब्त किए हैं। छानबीन में चौधरी के पास करीब दस करोड़ रुपए की संपत्ति का पता चला है। जबकि वेतन से उनकी अब तक कुल आय 90 लाख रुपए आंकी गई है। चौधरी के 22 बैंक खातों, करीब 15 लाख की एफडी और एक बैंक लॉकर का भी पता चला है। बैंक अकाउंट और लॉकर सोमवार को खोले जाएंगे। 

 
चौधरी भोपाल में बिजली कंपनी के गोविंदपुरा स्थित चीफ इंजीनियर ऑफिस में पिछले छह साल से पदस्थ हैं। लोकायुक्त पुलिस को उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जांच के बाद शनिवार की सुबह पांच बजे लोकायुक्त पुलिस टीम ने चौधरी के घर पर छापा मारा। छापे की कार्रवाई शाम साढ़े चार बजे तक चली। लोकायुक्त पुलिस चौधरी के घर से जब्त दस्तावेजों की स्क्रूटनी कर रही है।