जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित फूटाताल लाल स्कूल के पास रहने वाले एक सराफा व्यापारी के सूने मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों कीमती जेवर और 80 हजार रुपये कैश चुरा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह फूटाताल निवासी आलोक सोनी ने सूचना दी थी कि उनकी रिश्तेदार प्रेमलता सोनी अपने बेटे पुनीत के साथ दो दिन पूर्व मंडला गईं थीं। उनके घर पर ताला लगा हुआ था। लेकिन बुधवार की सुबह उन्हें मोहल्ले वालों ने जानकारी दी कि प्रेमलता का घर खुला पड़ा, जिसके बाद उन्होनें घर पहुंचकर चेक किया तो अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को खबर दी।

पुलिस ने डॉग व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। दोपहर चोरी की सूचना मिलने पर प्रेमलता और पुनीत भी शहर लौट आए जिन्होनें बताया कि उनके घर की आलमारियों में 80 हजार रुपया कैश और करीब 3 लाख के जेवर रखे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है।