ग्वालियर। घर से ज्वेलरी शॉप जा रहे सराफा कारोबारी का ऑटो चालक जेवरात व नकदी से भरा बैग लेकर गायब हो गया। घटना सोमवार दोपहर करीब 11.30 बजे मुखर्जी भवन के पास दत्त मंदिर के सामने हुई। व्यापारी ने मामले की शिकायत तत्काल लिखित में जनकगंज थाना पुलिस को दी। पर अभी तक पुलिस ऑटो चालक की तलाश नहीं कर सकी है।

माधवगंज निवासी महेश कुमार सोनी की सराफा बाजार में मां काली ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। सोमवार को व्यवसायी अपने घर से दुकान के लिए निकले थे। रास्ते में उन्हें मुखर्जी भवन के पास दत्त मंदिर पर दर्शन करने थे। उन्होंने माधवगंज चौराहा से दत्त मंदिर तक के लिए सुबह 11 बजे ऑटो लिया। ऑटो से वह खासगी चौराहा पहुंचे थे कि एक दंपति स्टेशन के लिए ऑटो में सवार हो गया।

दत्त मंदिर के सामने व्यापारी उतरा और किराया दिया। पर वह अपना बैग उठाना भूल गए। दो कदम चलने के बाद उन्हें बैग की याद आई तो जब तक ऑटो चालक बैग लेकर आगे निकल चुका था। उन्होंने अवाज दी, लेकिन ऑटो चालक नहीं रुका। इसके बाद उन्होंने जनकगंज थाना पुलिस को सूचना दी और स्टेशन तक ऑटो चालक को तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला।

आवेदन दिया फिर भी टीआई को याद नहीं मामला

व्यवसायी के करीब 1.60 लाख रुपए के जेवरात व नकदी का बैग ऑटो चालक ले गया और उन्होंने मामले की लिखित शिकायत भी की है। इसके बाद भी जनकगंज थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा को एक दिन पहले हुई घटना ही याद नहीं है। जिससे यह साफ होता है कि पुलिस वारदातों को रोकने कितना प्रयास कर रही है।

टेंपो से जेवर भरा बैग चोरी

उपनगर मुरार के बारादरी चौराहा पर शातिर चोर टेंपो से एक युवक का बैग चोरी कर ले गए। जिसमें 70 हजार रुपए के जेवरात थे। बताया गया है कि जालौन निवासी महेन्द्र सिंह 16 दिसंबर 2015 को एक समारोह में शामिल होने पत्नी के साथ मुरार आए थे। बस स्टैंड से मुरार के लिए वह टेंपो क्रमांक एमपी07 पी-1288 में सवार हुए थे।

बारादरी पर जब वह टेंपो से उतरे तो उनके बैग से 70 हजार रुपए के जेवरात चोरी हो चुके थे। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना देकर टेंपो चालक व गाड़ी में सवार महिला पर संदेह जताया। जिस पर पुलिस ने लम्बी जांच के बाद 8 फरवरी को मुरार थाने में मामला दर्ज किया है।