जबलपुर। क्राइम ब्रांच जबलपुर की टीम ने पनागर में एक अंतरर्राज्‍यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने चोरी के वाहन भी जब्त किए हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने अंतरर्राज्‍यीय चोर गिरोह के सदस्यों ने दो बोलेरो, एक ट्रक और एक हाइवा जब्त किया है। पुलिस गिरोह के सरगना अशोक मसीह की तलाश कर रही है। इसकी तलाश में पुलिस ने टीमें रवाना कर दी हैं।

सूत्रों के अनुसार गिरोह वाहन चोरी करने के बाद आरटीओ से फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर वाहनों को बेच देता था। गिरोह का सरगना उत्तरप्रदेश का बताया जा रहा है।