ग्वालियर। नगर निगम की गौशाला में गायों की बदहाली को लेकर हाईकोर्ट की युगलपीठ ने कलेक्टर संजय गोयल और निगमायुक्त अनय द्विवेदी को व्यक्तिगत रूप से तलब किया। एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने गौशाला में व्याप्त अव्यवस्थों पर कड़ी टिप्पणी की और पूर्व में गठित कमेटी से गौशाला का निरीक्षण कर 4 फरवरी तक रिपोर्ट पेश करने को कहा।

उल्लेखनीय है कि ठंड से हुई गायों की मौत के बाद नईदुनिया ने गौशाला की खामियों का सिलसिलेवार खुलासा किया था। याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि हाईकोर्ट ने नईदुनिया में प्रकाशित खबरों के आधार पर ही निगमायुक्त से सवाल पूछे। सुनवाई में कलेक्टर के स्थान पर एसडीएम अजयदेव शर्मा व महीप तेजस्वी और निगमायुक्त अनय द्विवेदी स्वयं मौजूद थे।