इंदौर। परिजनों ने इंदौर की युवती सृष्टि की अंत्येष्टि बुधवार को पटना में गंगा किनारे बांस घाट पर की। उसके माता-पिता और भाई-बहन तथा कई अन्य रिश्तेदार मंगलवार रात इंदौर से पटना पहुंचे थे, इससे पहले दोपहर में ही उसके शव का पोस्टमार्टम किया जा चुका था।

सृष्टि के कथित प्रेमी रजनीश ने अपने भतीजे राहुल की मदद से सोमवार को दिनदहाड़े जक्कनपुर थाने के पास गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। उस समय वह इंदौर की ट्रेन पकड़ने ऑटो से स्टेशन जा रही थी। पुलिस अब तक रजनीश और राहुल का पता नहीं लगा सकी है। वैशाली जिले के राघोपुर में वीरपुर निवासी रजनीश आपराधिक पृष्ठभूमि का शादीशुदा व्यक्ति है।


इसके बावजूद एक मेट्रीमोनियल साइट पर विवरण देखकर उसने सृष्टि के साथ शादी का प्रस्ताव दिया। इंदौर के खातावाली टैंक की रहने वाली सृष्टि 23 जनवरी को रजनीश से मिलने फ्लाइट से दिल्ली से पटना आई थी। इसके बाद वह रजनीश के साथ जक्कनपुर थाने के सामने होटल मणि इंटरनेशनल में रुकी। रजनीश के साथ राहुल भी था। सोमवार सुबह करीब 10 बजे उनके बीच रुपये से जुड़ी किसी बात को लेकर होटल के रिसेप्शन काउंटर पर बहस हुई। इसके बाद वह इंदौर की ट्रेन पकड़ने ऑटो से पटना जंक्शन जाने लगी।

होटल से महज 50 कदम दूर राहुल ने बाइक से ओवरटेक कर ऑटो रोक ली और पीछे बैठे रजनीश ने सृष्टि को गोलियों से भून डाला। पुलिस ने सृष्टि के मोबाइल से पिता सुशील जैन को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद मंगलवार रात सृष्टि के पिता, मां ममता जैन, बहन सगुन, भाई मनोज, फुफेरा भाई राजू, मामा नरेश व मामी पटना आए। बाद में गमगीन माहौल में परिजनों ने पुलिसिया औपचारिकताएं पूरी कर सृष्टि का शव प्राप्त किया और बांसघाट पर उसकी अंत्येष्टि कर दी।