अगर खबरों की माने तो प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन 'पर्पल पेबल प्रोडक्शन' में अनुष्का शर्मा काम कर सकती हैं. अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' के अनुसार फिल्म 'दिल धड़कने दो' के बाद एक बार फिर से अनुष्का शर्मा प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने के लिए तैयार हैं लेकिन इस बार फिल्म की प्रोड्यूसर खुद प्रियंका चोपड़ा होंगी जिसमें अनुष्का शर्मा काम करती हुई नजर आ सकती हैं.
पुलिसवाली के किरदार में दिखेंगी अनुष्का
सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका के पहले हिंदी प्रोडक्शन में अनुष्का शर्मा एक पुलिस वाली का किरदार निभाएंगी . फिल्म की स्टोरी काफी दिलचस्प है जिसे अभी छुपा कर रखा गया है. पहले प्रियंका उस रोल को निभाने वाली थी लेकिन अब वो सिर्फ प्रोड्यूसर का काम करती हुई नजर आएंगी क्योंकि जल्द ही पुलिस ऑफिसर के रूप में प्रकाश झा की फिल्म 'जय गंगाजल' में वैसे भी प्रियंका दिखाई देंगी.
फिल्म को नई महिला डायरेक्टर करेंगी डायरेक्ट
यह पहली बार होगा जब एक एक्ट्रेस अपनी समकालीन एक्ट्रेस के लिए फिल्म प्रोड्यूस करेगी. फिल्म का प्री प्रोडक्शन कार्य चल रहा है और जल्द ही घोषणा भी की जा सकती है. खबरें यह भी हैं कि फिल्म को डायरेक्ट भी कोई नई महिला डायरेक्टर करने वाली हैं. शूटिंग दिसंबर में शुरू हो सकती है.
'बाजीराव मस्तानी' के लिए मिला सह अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड
हाल में प्रियंका चोपड़ा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में काशी बाई के किरदार में दिखी थीं जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर में सह अभिनेत्री का अवॉर्ड भी मिल चुका है. फिल्म में उनके साथ रनबीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी थी. इस फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए किरदार काशी बाई को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
प्रियंका चोपड़ा की हीरोइन बनेंगी अनुष्का शर्मा
आपके विचार
पाठको की राय