शादी विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी के चलते राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में जारी दो दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगी.

सोना 140 रुपये महंगा
सोमवार को सोने के भाव 140 रुपये की तेजी के साथ 26,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा मांग बढ़ने से चांदी की कीमत भी 190 रुपये की तेजी के साथ 34,500 रुपये प्रति किलो हो गई.

शेयर बाजार में तेजी का असर
बाजार सूत्रों ने कहा कि मजबूत संकेतों के दौरान बहुमूल्य धातुओं को निवेश के लिए सुरक्षित माना जाता है. वहीं, बेहतर मांग होने की संभावनाओं को देखते हुए मजबूत वैश्विक रुख और एशियाई शेयर बाजार में तेजी जारी रहने से यहां कारोबारी दिशा मजबूत हुई.

आयात करना महंगा
आम तौर पर घरेलू बाजार में कीमतों का रुख निर्धारित करने वाले बाजार, सिंगापुर में सोने की कीमत 0.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,101.04 डॉलर प्रति औंस हो गई और चांदी 0.5 प्रतिशत चढ़कर 14.09 डॉलर प्रति औंस हो गई. सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से आयात करना महंगा हो गया जिससे कारोबारी धारणा प्रभावित हुई.