जबलपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल 14 कैदियों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस कारागार से रिहा कराएंगे। ये सभी ऐसे कैदी हैं जिन्होंने सजा तो पूरी कर ली है। लेकिन आर्थिक दण्ड जमा करने उनके पास पैसा नहीं है। सभी कैदियों पर करीब 25 हजार रुपए जुर्माना है। इस दौरान सांसद राकेश सिंह और महापौर स्वाति गोडबोले भी मौजूद रहेंगी।

विदित हो कि कमलेश अग्रवाल पिछले 10 साल से यह काम कर रहे हैं। जिन कैदियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है और सजा पूरी होने के बाद भी रुपए के अभाव में उन्हें समय बिताना पड़ा है ऐसे कैदियों को कमलेश अग्रवाल 26 जनवरी और 15 अगस्त पर रिहा करवाते हैं।