नई दिल्ली : आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद का साक्षात्कार करने के बाद आलोचना झेलने वाले वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक ने संसद और सांसदों पर बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। वैदिक ने कहा है कि यदि पूरी संसद उनकी गिरफ्तारी का प्रस्ताव पारित करती है तो वह 'संसद पर थूकते' हैं। वैदिक ने यह बयान अजमेर लिटरेरी फेस्टिवल में दिया है।
दरअसल, कुछ पत्रकारों ने वैदिक को बताया कि मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से पाकिस्तान में मुलाकात को लेकर दो सासंद उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहते हैं।
इसपर वरिष्ठ पत्रकार ने कहा, 'जिसे मैंने सत्य समझा है, उसके लिए मैं लड़ा हूं। कभी डरा नहीं हूं किसी के सामने कोई समझौता मैंने नहीं किया है। जब मुझे किसी ने कहा कि संसद में दो सांसदों ने मेरी गिरफ्तारी की मांग की तो मैंने कहा कि दो नहीं 100 भी नहीं, 543 सांसद भी अगर 'सर्वकुमति' से मेरी गिरफ्तारी का प्रस्ताव पारित करें और कहें कि डॉक्टर वैदिक को फांसी पर चढ़ओ तो मैं उस पूरी संसद पर थूकता हूं। मैं उनसे कहूं कि वे चूल्हें में जाएं, वे मूर्ख और बुद्धिहीन हैं। मैं उनकी बात को नहीं मानता।'
गौरतलब है कि बीते 2 जुलाई को पाकिस्तान के लाहौर में वैदिक ने हाफिज सईद से मुलाकात की थी जिसे लेकर उनकी तीखी आलोचना हुई थी।
वेद प्रकाश वैदिक ने दिया संसद पर आपत्तिजनक बयान
आपके विचार
पाठको की राय