नई दिल्ली : एक इंजन से तेल का रिसाव होने का अंदेशा होने के चलते एयर इंडिया के शिकागो से दिल्ली आ रहे एक विमान का मार्ग रविवार सुबह बदलकर टोरंटो की तरफ स्थानांतरित कर दिया गया। इस विमान में 342 यात्री सवार हैं।
हवाई सेवा के अधिकारियों ने यहां बताया कि शिकागो से उड़ान भरने के लगभग ढाई घंटे बाद विमान संख्या एआई 126 शिकागो-दिल्ली-हैदराबाद को टोरंटो के पीयरसन हवाई अड्डे की तरफ भेज दिया गया।
विमान को आपात स्थिति में टोरंटो हवाईअड्डे पर उतारा गया। उन्होंने बताया कि भारतीय समयानुसार लगभग सुबह सात बजे दो इंजन वाले इस विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।
इंजीनियर बोईंग 777 ईआर की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद यात्रियों को दिल्ली और हैदराबाद ले जाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
बाल-बाल बचे एयर इंडिया के 342 यात्री, टोरंटो में इमरजेंसी लैंडिंग
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय