जबलपुर। व्यापमं द्वारा आयोजित एएनएम की ऑनलाइन परीक्षा में लिंक फेल होने के कारण पेपर नहीं खुले, जिससे नर्सिंग के छात्र परेशान होते रहे।
जानकारी के अनुसार व्यापमं द्वारा आयोजित एएनएम की ऑनलाइन परीक्षा के लिए शहर में 9 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंद्र भेड़ाघाट के रावतपुरा सरकार कॉलेज में लिंक फेल होने के कारण काफी देर तक पेपर नहीं खुले जिससे परीक्षार्थी परेशान होते रहे। केंद्र प्रभारी के अनुसार इसकी सूचना व्यापमं को भेज दी गई थी।
लिंक फेल होने से नहीं खुले पेपर, परेशान हुए नर्सिंग छात्र
आपके विचार
पाठको की राय